जालंधर. पंजाब के जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली जन शताब्दी ट्रेन (नंबर 12054) के कोच नंबर NR 257401 पर भारत विरोधी नारे लिखे होने की घटना ने प्रशासन और यात्रियों में हड़कंप मचा दिया। ट्रेन के ब्यास नदी पार करने के दौरान एक रेलवे कर्मचारी ने नारे देखे और तुरंत जलंधर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। ट्रेन के जालंधर पहुंचने पर पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काले पेंट से नारे मिटा दिए।
रिपोर्ट के अनुसार, मोटर नंबर 62 के गेटमैन रणजीत कुमार ने सुबह ट्रेन पर भारत विरोधी नारे देखे और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही डिप्टी पुलिस अधिकारी को संदेश भेजा गया और RPF कर्मचारियों ने कोच नंबर 11 की जांच कर नारे हटाए। प्रशासन ने ट्रेन की गहन जांच की और स्थिति को नियंत्रित किया।
सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि नारे किसने लिखे और इसका उद्देश्य क्या था। इस घटना ने यात्रियों और स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।

यह कोई पहली घटना नहीं है जब रेलवे संपत्ति पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए हों। 2023 में अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उस घटना में भी सीसीटीवी फुटेज और रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से सुराग मिले थे। इस तरह की घटनाएं रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई हैं।
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर तीन दिन में तीन हादसे, चार की मौत; बाइक सवार नहीं पहने थे हेलमेट
- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए… अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विभागीय सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- Tikamgarh News: खेत की फसल काटते वक्त लापता 4 साल की मासूम का शव खुले कुएं में मिला, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज
- दीपावली के अवसर पर 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव का आगाज, ई-वेरिफिकेशन मोबाइल ऐप का हुआ लोकार्पण
- MP TOP NEWS TODAY: धन कुबेर निकला PWD का रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, दैनिक वेतनभोगियों पर संकट का साया! DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत, विदेश से उज्जैन आया सोने से बना शिवलिंग, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें