कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में सीएम शिवराज के निर्देश पर मामा का बुलडोजर एक्शन में है। जिला प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान को अंजाम देते हुए दो आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की है। नेहरू बाल्मिक के गैंडे वाली सड़क स्थित घर को देखते ही देखते जमींदोज कर दिया। आरोपी नेहरू पर 56 संगीन अपराध दर्ज है।
आरोपी द्वारा जुआं, सट्टा, अवैध शराब, ड्रग्स, अफीम, चरस की तस्करी की अवैध कमाई से आलीशान घर बनाया था। आलीशान घर पर मामा का बुलडोजर चला। वहीं पास में ही दूसरी कार्रवाई के दौरान बदमाश कालू खान के घर को भी जमींदोज किया गया। एंटी माफिया अभियान के तहत की जा रही इस कार्रवाई के दौरान एक बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई, जहां नगर निगम की पोल खुल गई।
बदमाशों के मकान तोड़ने पहुंची एक- दो नहीं बल्कि तीन-तीन जेसीबी पूरी तरह से फेल हो गई। यही वजह रही कि कर्मचारियों को बदमाशों के अवैध मकान को हथौडे के जरिए तोड़ना पड़ा, जिसे सरकारी जमीन पर बनाया गया था। मौके पर एहतियातन निगम प्रशासन की टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। जानकारी विजय भदोरिया सीएसपी और यशवंत भवन अधिकारी नगर निगम ग्वालियर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें