सत्यपाल सिंह राजपूत रायपुर. जैसे जैसे गर्गमी का बढ़ रही है वैसे ही शहर में गर्मी की वजह से कुत्ते लोगों को काट रहे हैं .जिसेक लिए एंटी रेबीज वैक्सीन दवा बेहद जरूरी मानी जाती है. सप्लाई नहीं होने से सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. जिससे मरीज प्राइवेट मेडिकल से दवाई खरीदने को मजबूर हो रहे हैं.
तो वहीं स्वास्थ्य संचालक सीखा राजपूत ने कहा…
पूरे राज्य में क़िल्लत नहीं है कि कुछ ज़िलों में स्पेन में दवा की क़िल्लत हुई है जिसे देखते हुए व्यक्ति जिस जिला में ज़्यादा मात्रा में दवा है उस जिला से जहाँ नहीं है वहाँ ट्रांसफर किया जा रहा है उत्तर फ़िलहाल स्पीड स्वास्थ्य विभाग के पास पे 5000 उत्तर वैक्सीन है एंटी रैबीज वह वैक्सीन के कमी को देखते हुए उत्तर डिमांड भेज दिया गया है जो कि ये दवा हैदराबाद में बनती है तो आने में समयलग सकता है साथ ही जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोकल परचेज़ कर सकते हैं तो वहीं दवा की कमी होने के कारण पूछे जाने पर संचालक ने एस जानकारी नहीं होने की बात कही और स्वास्थ्य के बाद M डी संपर्क करने के एसी बात कही
तो वहीं स्वास्थ्य कमिश्नर भुनेश यादव ने बताया कि टैबलेट की शॉर्टेज हुई है क्योंकि दो महीना पहले कांट्रैक्ट ख़त्म हो गया है आचार संहिता के कारण ऑर्डर नहीं हुआ होगा लेकिन आनन-फ़ानन में आदर्श जन औषधि से स्पीड एक हफ़्ते के अंदर 200 टैबलेट आ जाएगा. भारत सरकार के उपक्रम जहां ये दवा बनती है व वहां रॉ मटेरियल की कमी है उनसे संपर्क कर 10, हज़ार टेबलेट का ऑडर दिया है लेकिन इसको आने में समय लगेगा. फ़िलहाल तत्कालिक व्यवस्था के लिए जिस जिला में ज़्यादा दवा है वहां से लाकर जहाँ नहीं है उ जगहों पर दवाई तके भेजने निर्देशित संचालक को दे दिया गया है.