नई दिल्ली। ऑड-ईवन के बाद बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए और दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से मुक्ति दिलाने केजरीवाल सरकार अब एंटी स्मॉग गन का सहारा लेगी. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में इसकी टेस्टिंग शुरु कर दी है. सोमवार को दिल्ली सेक्रेटेरियट में इसकी टेस्टिंग की गई. जिस दौरान इसकी टेस्टिंग हुई उस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सेक्रेटेरियट में मौजूद थे. जिसके बाद आज इसकी टेस्टिंग दिल्ली के सबसे प्रदूषित क्षेत्र आनंद विहार इलाके में किया गया.
एंटी स्मॉग गन अगर अपनी टेस्टिंग में सफल हो गया तो यह दिल्ली वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्मॉग से निपटने के लिए ऑड-ईवन जैसे कई प्रयोग कर चुकी है लेकिन सरकार को आशा अनुरुप सफलता नहीं मिल पाई थी. दिल्ली में इसकी सफलता के बाद अन्य राज्य भी प्रदूषण से निपटने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
ऐसे करती है काम
स्मॉग गन हवा में पानी की महीन बूंदों की बौछार करती है. पानी की बूंदों से हवा में मौजूद जहरीले पार्टिकल्स और धूल के कण जो प्रदूषण के लिए जिम्मेदार होते हैं वे नमी के साथ नीचे गिरकर बैठ जाएंगे. इस डिवाइस के निर्माता कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस से पानी की बौछार 50 मीटर ऊपर तक की जा सकती है. इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.