मनोज यादव, कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड स्थित कोठीखरा राय पिकनिक स्पॉट में असामाजिक तत्वों ने बाइक में आग लगा दी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बाइक पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. घटना की सूचना कोरबी पुलिस को दे दी गई है.
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अटारी अंतर्गत कोठीखरा राय पिकनिक स्पॉट में कोरबा जिले के अलावा अन्य क्षेत्र से लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. रविवार को कोरिया जिले के ग्राम बचरा पौड़ी से कुछ लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे. बाइक को पिकनिक स्पॉट से करीब 200 मीटर दूर खड़ी कर पिकनिक मनाने में व्यस्त थे, इसी दौरान किसी ने बाइक में आग लगा दी. जब तक आग पर काबू पाया जाता बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी जिसकी सूचना तत्काल कोरबी पुलिस को दी गई.