जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के लाल कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ दी. घटना सामने आने के बाद से इलाके में तनाव फैल गया.

जानकारी के अनुसार, सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मूर्तियां खंडित देखी तो बजाज नगर थाने पर इस बात की सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया अमले के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि देर रात मूर्तियां तोड़ी गई हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं. उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है.

तेजाजी मंदिर में भी तोड़ी गई मूर्ति

मूर्ति तोड़े जाने की यही एकमात्र घटना नहीं है. बीते दिनों सांगानेर में भी लोक देवता तेजाजी मंदिर में भी मूर्ति खंडित की गई थी. उसके बाद सांगानेर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था. नाराज लोगों ने टोंक मार्ग की बेरिकेटिंग तोड़ दी थी, उसके बाद कई उपद्रवियों पर मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया था.