जुबैर अंसारी, सुपौल. जिले के बसंतपुर प्रखंड के ह्रदयनगर पंचायत क़े वार्ड नंबर 12 स्थित सार्वजानिक दुर्गा मंदिर में सोमवार की देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। जिससे स्थानिय लोगो में काफी आक्रोश व्यापत है। बताया जा रहा है कि चैती दुर्गापूजा को लेकर मंदिर में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना हो रही थी।

कलश और मूर्ती को पहुंचाया नुकसान

मंदिर के पुजारी रोज की तरह पूजा पाठ कर मंदिर को बंद कर अपने घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे मंदिर क़े पुजारी व स्थानीय लोग ज़ब मंदिर परिसर में गए तो मंदिर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया गया। ज़ब मंदिर में लोग प्रवेश किये तो पाया कि मंदिर में रखा सामान यत्र तंत्र बिखरा हुआ था। पूजा के लिए स्थापित किया हुआ कलश टूटे हुए थे। मंदिर में स्थापित मूर्ति क़े गला से चांदी की माला टूटी पड़ी थी। बगल क़े कक्ष में अष्टयाम मंडप में भगवान क़े फोटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

मंत्री नीरज बबलू ने दिया कार्रवाई का निर्देश

धीरे धीरे घटना की सूचना लोगो में आग की तरह फैलने लगी। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग एक-एक कर मंदिर पहुँचने लगे। घटना की सूचना पर बीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा आदि पदाधिकारी सहित स्वांग दासता की टीम मौके पर पहुंचे और घटना की छानबिन में जुट गए। वही, घटना की जानकारी के बाद बिहार सरकार के PHED मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू भी मंदिर पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं अधिकारी को आवश्यक करवाई के लिए निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी के बालकिशुन राम ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया भव्य मंदिर, रिटायरमेंट में मिले 60 लाख कर दिए खर्च