लोकेश प्रधान, सरिया। नव निर्वाचित दो भाजपा पार्षदों के घर बीती रात कांच के बॉटल फेंकने के साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा दरवाजा ठोंकने का मामला सामने आया है. ये घटना रायगढ़ जिले की सरिया नगर पंचायत की है. इस घटना के बाद गुरुवार को भाजपा के नेताओं के साथ पार्षदों के परिजनों ने सरिया टीआई आशीष वासनिक को ज्ञापन सौंपकर न सिर्फ कार्रवाई करने की मांग की गई है, बल्कि पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैय्या कराने की भी मांग रखी गई है.

प्रदेश के 151 निकायों में 21 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसका मतगणना परिणाम 24 दिसंबर को आया है. इसमें सरिया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी नरेश सिदार और वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा के शत्रुघन प्रधान ने जीत दर्ज की.  जीत के बाद दोनों बीजेपी के नव निर्वाचित पार्षद ओडि़शा भगवान जगन्नाथ की दर्शन के लिए गए हुए थे. इस दौरान घर में महिला और बच्चे ही थे कल मतलब बुधवार की देर रात दोनों के घरों पर कुछ लोगों द्वारा कांच के बॉटल घर में फेंकने के साथ ही दरवाजा ठोंक कर अपशब्द बोले गए.

इस घटना के बाद दोनों पार्षदों के परिवार की महिलाएं डरी हुई हैं सुबह होते ही इस घटना की जानकारी उन्होंने ओडि़शा गए दोनों नवनिर्वाचित पार्षदों को फोन पर दी. इसके बाद उनकी उपस्थिति में भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही समेत अन्य नेता उनके घर पहुंचे और महिलाओं से चर्चा की. इसके बाद महिलाओं को लेकर सरिया थाने पहुंच कर टीआई वासनिक से लिखित शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रतिद्वंदी इस तरह की ओछी हरकतें कर डराने की कोशिश कर रहे हैं.