
मनोज यादव, कोरबा। बीती रात इवेंट पर जा रहे 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों ने छुपकर पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस हमले में वाहन चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पथराव करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों में छिपे होने के कारण हमलावर भागने में सफल रहे.


जानकारी के अनुसार, बालको चेक पोस्ट लाल घाट में बीती रात इवेंट नंबर KRB/11 को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर पत्थर रखकर आने-जाने वालों का रास्ता रोक रहे हैं. सूचना मिलने पर जब 112 की टीम मौके पर पहुंची, तो झाड़ियों में छिपे असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. 112 वाहन में केवल ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को दी.

बताया जा रहा है कि जब चालक और पुलिसकर्मी सड़क पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने लगे, तभी उन पर फिर से पथराव किया गया, जिससे वे बाल-बाल बच गए.
राहगीर रहे परेशान
राहगीरों ने बताया कि घटना रात करीब 12:39 बजे की है. उस समय रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार लोगों पर पहले पत्थर फेंके गए, जिससे वे डरकर भाग गए. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे राहगीर रुकने को मजबूर हो गए और उन पर झाड़ियों से लगातार पथराव होने लगा. इस घटना के चलते रातभर इलाके में दहशत का माहौल बना रहा और लोग काफी परेशान रहे.
लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक