शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक शिव मंदिर के साइन बोर्ड पर किसी ने अश्लील बातें लिख दी। जिसे लेकर लोगों के अंदर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि, कलियासोत डैम के पास स्थित मंदिर से करीब 300 मीटर दूरी पर लगाए गए शिव मंदिर के साइन बोर्ड पर यह अश्लील बातें लिखी गई है।
जानकारी के अनुसार, मंदिर कलियासोत डैम रोड पर मौजूद है। बोर्ड पर आपत्तिजनक बातें किसने और कब लिखी, इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
बता दें कि मंदिर से भक्तों की आस्था की भावना जुड़ी रहती है, ऐसे में इस तरह की बातों से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक