फतेहाबाद. गांव धांगड़ के पास एंटीव्हीकल थेफ्ट टीम (Antivehicle theft team) ने राजस्थान से गाड़ी में पंजाब और हरियाणा में 300 किलो चूरापोस्त सप्लाई करने जा रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
चूरापोस्त से भरी गाड़ी को एक गाड़ी पायलेट भी कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने पायलेट कर रही गाड़ी में सवार राजस्थान के जिला भरतपुर निवासी शरीफ खान, अलवर निवासी जोगिंद्र, भरतपुर निवासी बलबीर और कुलदीप व चूरापोस्त गाड़ी में सवार भरतपुर निवासी सुखविंद्र व अलवर निवासी कुलवंत के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले के मुताबिक एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान से गाड़ी में कचरा डोडा पोस्त सप्लाई किया जा रहा है। टीम ने गांव धांगड़ में नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू की।
इस दौरान हिसार की तरफ से आ रही गाड़ी के चालक ने टीम को देखकर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रोक पाया। इसी दौरान पीछे से पिकअप गाड़ी आई। टीम ने नियमानुसार गाड़ी में रखे बैग की जांच की तो 300 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- कलेक्टर ने कराया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण: 41 कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद, शो कॉज नोटिस जारी
- Kalashtami Vrat: कालाष्टमी व्रत कल, भगवान भैरव की पूजा के साथ ये काम जरूरी करें…
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की दो दिनी कांफ्रेंस खत्म
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की इन सीटों पर बिगड़ सकता है खेल, कहीं कम तो कहीं ज्यादा हो गए वोटर्स, AAP बीजेपी और कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!
- आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर बैन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश