साल 1990 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) से फेमस हुई एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) साल 1999 में अपने एक्सीडेंट के बाद से ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हाल ही में अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने उन्हें उनकी पूरी फीस नहीं दी है.

बता दें कि अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने सेट पर ऐसी कोई घटना देखी है जहां मेकर्स ने क्रू के लोगों से कुछ वादा किया हो और बाद में पूरा नहीं किया हो? इसका जवाब देते हुए अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने पिंकविला से कहा- “मुझे आज तक ‘आशिकी’ (Aashiqui) के पूरे पैसे नहीं मिले हैं! फिल्म साइन करते वक्त मेकर्स ने मुझे जितनी फीस देने का प्रॉमिस किया था, उससे सिर्फ 60% ही फीस मिली है. उनके पास अभी भी मेरी फीस के 40% जमा हैं.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
‘मेरी गिफ्ट है उनको’
फिर अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) से बकाया राशि को मांगने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- “नहीं. ठीक है यार. मैंने उस फिल्म के बाद बहुत काम किया है… मैंने मॉडलिंग से बहुत कमाया है. मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई. मैं भारत की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एंबेसडर में से एक हूं. उस समय एक्टर ब्रांड एंबेसडर नहीं बनते थे, सिर्फ क्रिकेट ही बनते थे. तो ठीक है यार! ये मेरी गिफ्ट है उनको.”
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
बॉक्स ऑफिस पर आशिकी हिट भी या फ्लॉप
बता दें कि अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) और राहुल रॉय (Rahul Roy) की फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट थी. इस फिल्म ने अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी. लेकिन साल 1999 में एक्सीडेंट के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का निर्णय ले लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक