एक्टर अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) टीवी के कई फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, स्वरागिनी, साथ निभाना साथिया जैसे शोज में काम करके घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. हाल ही में एक्टर पर उनके सोसाइटी के रहनेवाले एक शख्स ने रविवार यानी 14 दिसंबर की रात में हमला किया है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया है.

बता दें कि अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) पर ये अटैक उनके मुंबई स्थित गोरेगांव सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने किया है. हमला करने वाले शख्स का कहना है कि अनुज के पेट डॉग ने उन्हें काटा है, जिससे वो काफी गुस्सा हैं और इसी कारण से एक्टर के साथ गाली गलौच और मारपीट किया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
अनुज सचदेवा पर हुआ हमला
अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो शख्स अनुज को मारने के लिए दौड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में वो डंडे से हमला करते भी दिख रहा है. उसने गुस्से में कहा- कुत्ते से कटवाएगा? जान से मार दूंगा इसे. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आते हैं और मारपीट करने वाले शख्स को ले जाते हैं. इस पूरी घटना को एक्टर ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ज कर लिया है. वीडियो में एक्टर कह रहे हैं कि- इस आदमी ने मुझे मारा है डंडे से. असॉल्ट किया है. इसने मुझे मारने की कोशिश की है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) ने कैप्शन में लिखा- इससे पहले कि ये आदमी मुझे नुकसान पहुंचाए या फिर मेरी प्रॉपर्टी को डैमज करे, मैं इस वीडियो को सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहा हूं. इसने मुझे और मेरे डॉगी को रॉड से मारने की कोशिश की. बस इसलिए क्योंकि मैंने सोसायटी ग्रुप में इसकी गाड़ी के पार्किंग में गलत जगह पर खड़े होने की जानकारी दी थी. हार्मनी मॉल रेजिडेंसी. गोरेगांव वेस्ट. ये आदमी A विंग फ्लैट 602 का है. कृपया इसे उन लोगों के साथ शेयर करें जो कार्रवाई कर सकते हैं. मेरे सिर से खून बह रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



