मार्कण्डेय पाण्डेय, लखनऊ : मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन किया। वह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या आए थे। अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा मन करता है कि मै अयोध्या में ही जीवन गुजार दूं। मेरा यहां से जाने का मन नहीं करता, इतना सुंदर और भक्तिमय अयोध्या है कि यहीं का होकर रहने का मन करता है।

विधान परिषद की सीट पर होगा उपचुनाव, 12 जुलाई को होगा मतदान
उन्होंने अयोध्या वासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोगों में प्रेम है। प्रभु राम का हर वक्त दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या में बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि अयोध्या वासियों को कोसना नहीं चाहिए। विरोधी तत्व हर युग में रहते हैं। राम के समय रावण, कृष्ण के समय कंस थे। लेकिन धीरे-धीरे शांत हो जाएंगे। उन्होंने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की आलोचना करते हुए कि उनकी गोस्वामी तुलसीदास पर की गई टिप्पणी असहनीय है। प्रदीप मिश्रा में अभी भी परिपक्वता बाकी है, प्रभु श्रीराम उनको सद्बुद्धि दें।

पांच माह में 2.86 करोड़ भक्तों ने लगाई बाबा के दरबार में हाजिरी, आय में हुई इतने फीसद बढ़ोत्तरी
भजन सम्राट अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करने आए थे। उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से भजन गा रहा हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इतनी शक्ति दें कि अगले 25 साल तक और भजन गाता रहूं।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m