दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की अपकमिंग फिल्म तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great) का 17 जुलाई की रात को प्रीमियर रखा गया था. फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. दिग्गज एक्टर भी अपनी पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) और बेटे सिकंदर (Sikandar) के साथ पहुंचे थे. इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस दौरान किरण काफी बीमार दिख रही थी, उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही है.

बता दें कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान पूरे समय किरण खेर (Kirron Kher) को अनुपम खेर (Anupam Kher) और उनके बेटे सिकंदर संभालते हुए दिखाई दिए हैं. एक्ट्रेस को इस हालत में देखकर फैंस काफी चिंतातित हो गए हैं. फिल्म के प्रीमियर में वो रेड कलर का सूट पहनकर पहुंची थी.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उन्हें लाए और दोनों साथ में पोज देते हैं. वहीं, अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इन्हें क्या हो गया है? दूसरे ने लिखा- लगता है वो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बता दें कि साल 2020 में दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) को ब्लड कैंसर हो गया था. उन्हें मल्टीपल मायलोमा हुआ है. उनका इलाज चल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2008 में राजनीति ज्वाइन कर ली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक