दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार दशक का लंबे समय पूरा कर लिया है. अपने 41 साल के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. वहीं, अब अपने 41 साल लंबे करियर को लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

अनुपम ने शेयर किया अपना सफर

बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) ने साल 1984 में महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने 65 साल के बुजुर्ग दुखी पिता की भूमिका निभाई थी. साल 1984 से अपनी यात्रा को याद करते हुए वीडियो में एक्टर ने कहा कि- “25 मई 2025 से 41 साल पहले यानी 25 मई 1984 को मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ रिलीज हुई थी. मुझे फिल्में बनाते हुए 41 साल हो गए हैं. मैं आपसे बात करना चाहता था, आपको अपने 41 साल के सफर के बारे में बताना चाहता था.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

अपने बॉलीवुड सफर को लेकर बात करते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) कहते हैं कि “मैं 3 जून 1981 को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निकलकर मुंबई आया था. उसके बाद मैं लखनऊ में पढ़ाता रहा। फिर मैंने 3 साल तक काम की तलाश की और फिर मिस्टर भट्ट ने मुझे सारांश दी. अब 41 साल हो गए- पलकें झपकते गुजर गए. सारांश के 41 साल. यह कितना खूबसूरत सफर रहा है. कितना आभारी सफर रहा है। मेरे सफर में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा रहा है. मैंने कम से कम 544 या 545 फिल्में की हैं. आज मैं सोच रहा था कि इन 41 सालों में मेरे जीवन में क्या बदलाव आया है?” इस लगभग 26 मिनट लंबे वीडियो में अनुपम खेर ने काफी कुछ अपने बारे में साझा किया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अनुपम

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ही किया है. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.