नई दिल्ली। बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया है. अनुपम खेर निवर्तमान अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान की जगह लेंगे. मोदी सरकार आने पर 2015 में गजेन्द्र चौहान को देश की इस प्रसिद्ध संस्थान का अध्यक्ष बनाया गया था जिसका छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.
छात्रों ने उस दौरान पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक धरना प्रदर्शन किया था. लगभग 139 दिन यह प्रदर्शन चला था. छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने उन्हें हटाने से इंकार कर दिया था. फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेन्द्र चौहान की योग्यता को लेकर सवाल उठाए थे.
समय से पहले गजेन्द्र चौहान को हटाए जाने को लेकर चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें हटाया नहीं गया है बल्कि उनका कार्यकाल मार्च में ही पूरा हो गया था. आपको बता दें कि FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है.
वहीं अनुपम खेर की ताजपोशी को लेकर यह माना जा रहा है कि मोदी सरकार के पक्ष में मुखर रहने का उन्हें सरकार की ओर से ईनाम मिला है.