एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) लगभग 22 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फर्स्ट लुक एक लड़की का है, जो सपनों, उम्मीदों के बीच खड़ी नजर आ रही है. उसमें खूब मासूमियत देखने को मिल रही है. वीडियो के अंत में ‘तन्वी’ कहती है…’मॉम, तन्वी इज रेडी’, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह समस्याओं से लड़ने वाली एक मजबूत लड़की है

बता दें कि ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कैप्शन में लिखा, “फर्स्ट लुक, मैंने आज से लगभग चार साल पहले ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म बनाने का फैसला किया था और फिर इसे लिखने और बनाने में मुझे चार साल लग गए. लेकिन अब धीरे-धीरे और ढेरों प्यार के साथ आप लोगों के साथ मेरे ‘दिल के टुकड़े’ को शेयर करने का समय आ गया है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आगे लिखा, “क्या वह असाधारण है? क्या वह यूनिक है? क्या उसके पास कोई सुपरपावर है? हम नहीं जानते. हम जो जानते हैं वह यह है कि… ‘तन्वी’ अलग है, लेकिन कम नहीं! ‘तन्वी द ग्रेट’ जल्द आ रहा है.”

हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो पोस्ट कर कहते नजर आए थे कि “तन्वी द ग्रेट-द जर्नी: मेरी फिल्म तन्वी द ग्रेट तैयार है. धीरे-धीरे दुनिया को फिल्म के बारे में बताने का समय आ गया है. पता नहीं इसका प्रचार कैसे शुरू किया जाए. मार्केटिंग वाले अलग-अलग होते हैं और अच्छे सुझाव दे रहे थे. लेकिन मुझे लगा कि फिल्म की कहानी भले ही काल्पनिक है, लेकिन हमारी तन्वी काल्पनिक नहीं है. वह असली है.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है. ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है.