मुंबई. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते हैं. वे अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को देते रहते हैं. वहीं, अब एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा. एक्टर ने 5 साल के बच्चे की कहानी सुनाई है. जिसने एक एक्सीडेंट में अपने पिता को खो दिया है.

अनुपम सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें और इंस्पायरिंग स्टोरीज से फैंस को एंटरटेन करते रहे हैं. अपने सोशल मीडियो के ऑफिसियल अकाउंट के जरिए एक 5 साल के बच्चे की भावुक कर देने वाली कहानी शेयर किया है. 5 साल के बच्चे हिमांशु से अनुपम की मुलाकात शिमला के करीब जुतोग रेलवे स्टेशन में हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इस वीडियो क्लीप में अनुपम बच्चे संग बातचीत करते नजर आ रह हैं, फिर वे बच्चे को ट्रेन के प्लेटफॉर्म के पार जाने का ऑफर देते हैं. इसी बीच बच्चा बताता है कि उसने अपने पिता को एक्सीडेंट में खो दिया है. अनुपम यह सुनकर शॉक में हो जाते है. जिसके बाद अनुपम ने उस बच्चे से वादा किया है कि वे उसकी पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें- आपातकाल की 46वीं बरसी : गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी याद किया स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन… 

बता दें कि अनुपम खेर के इस वीडियो को पोस्ट कर लिखते हैं, मैं एक 5 साल के बच्चे से शिमला के करीब स्टेशन के पास मिला. वो बहुत ही बुद्धिमान और साधारण सा बच्चा है और जिस सिंपलिसिटी से उसने मुझे कहा है, उन बातों ने मुझे शॉक कर दिया है. मैंने हिमांशु और उसकी मम्मी उषा से वादा किया है कि मैं उसकी पूरी एजुकेशन का भार मैं संभालूंगा.

ऐसे में अनुपम के फॉलोअर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए रिक्वेस्ट की है कि वे अपने वादे पर अडिग रहें. वहीं कुछ युजर्स उनकी तारीफ करते हुए लिखते हैं कि यह बेहतरीन कदम है.