
हरिद्वार। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher ) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर वो अपने मित्र अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरी के अगुवाई में पूजा-अर्चना की। जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अनुपम ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। एक्टर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मेरा जन्मदिन है, 70वां। जिस शख्स ने फ़िल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज़्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारो के रोल किए हों। उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है।
28 की उम्र में बने 65 वर्ष के बुजुर्ग
अनुपम खेर ( Anupam Kher ) हिंदी सिनेमा के उन गिने चुने एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। जिन्होंने अपने चार दशक से भी लंबे चौड़े फिल्मी करियर में हर एक जॉनर की फिल्मों में काम किया है। खूंखार विलेन से लेकर मजबूर पिता और ऑर्ट सिनेमा से लेकर कमर्शियल फिल्मों में अनुपम खेर ने गहरी छाप छोड़ी। 28 साल की उम्र में उन्होंने 65 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले करके सबको चौंका दिया। गुजरे दौर के दिलीप कुमार, राजकुमार जैसे लीजेंडरी एक्टर से लेकर वर्तमान समय के शाहिद और रणबीर कपूर जैसे एक्टर के साथ अनुपम खेर ने काम किया है।

READ MORE : अब देवभूमि में भी होगा दिल्ली जैसा अमृत उद्यान, राष्ट्रपति आशियाने में ‘सार्वजनिक पार्क’ की आधारशिला रखेंगी महामहिम
खलनायकी और कॉमेडी से जीता दिल
अनुपम खेर ( Anupam Kher )का जन्म 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश के शिमला हुआ था। शुरूआत से ही अनुपम एक्टर बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने थियेटर से अभिनय की बारीकी सीखी और साल 1984 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सारांश से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इसके बाद उन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में खलनायक का रोल प्ले किया। जिसमें कर्मा, रामलखन और चालबाज जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। 90 के दशक के मध्य में उन्होंने कैरेक्टर रोल प्ले करना शूरू किया जो कि साल 2010 तक जारी। साल 2015 के बाद अनुपम ने कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों की ओर रूख किया।
देखें वीडियो :–
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें