Anupama Serial Timing: टीआरपी के लिए स्टारप्लस ने बड़ा बदलाव किया है. अब चैनल के कुछ चुनिंदा सीरियल रोज प्रसारित होंगे. Anupama का प्रसारण अब हफ्ते के सातों दिन होने जा रहा है, यही नहीं चैनल ने अपने बाकी धारावाहिकों का प्रसारण भी अब हफ्ते के सातों दिन करने का फैसला किया है. इसमें अनुपमा, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘इमली’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘पांड्या स्टोर’, ‘ये है चाहतें’ और अन्य शोज अब सप्ताह के सभी सातों दिन टेलीविजन पर प्रसारित होंगे.
अपने दर्शकों से पूरे सातों दिन मिलने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया में अपने मन की बात कही है, उन्होंने कहा है
“अनुपमा के लिए सभी प्रशंसकों और दर्शकों से मिले आशीर्वाद और प्यार को पाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं. हमारा सप्ताह के सभी सातों दिन ऑन एयर आकर अपने दर्शकों से मिलना ठीक भी है. दर्शकों और स्टार प्लस के शोज के बीच के अंतर को कम करने का यह सबसे अच्छा तरीका है.”
वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की मुख्य अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ कहती हैं,
“हमें अपने दर्शकों से जितना प्यार और समर्थन मिलता है, वह शानदार है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सबसे वास्तविक है. इसलिए, अब जब यह आधिकारिक हो गया है, तो हम आपको हर दिन नज़र आएँगे. मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक और दर्शक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
शो को हमेशा की तरह देखेंगे और अपना प्यार देते रहेंगे.” ये बदलाव आने वाले रविवार से लागू हो जाएगा.