रायपुर। अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आमलोगों को माकूल सौगात दी है. ज्वेलर्स की ओर से रायपुर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर सेनिटाइजर टनल बनाया है, जिससे गुरजते ही लोग सेनेटाइज हो जाएंगे.

अनोपचंद त्रिलोकचंदज्वेलर्स ने प्रशासन की मदद से जयस्तंभ के पास मल्टीलेवल पार्किंग के सेकेंड फ्लोर के itms मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर टनल स्थापित किया है. ऑटोमेटिक सेन्सर के जरिए से टनल में कम से कम पानी का वेस्टेज होता है. जो बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है.

एटी ग्रुप के युवा डायरेक्टर निकेश बरड़िया ने बताया कि उनको इस कार्य की प्रेरणा टीवी चैनलों, अखबारों के माध्यम से मिली और उन्होंने प्रशासन की मदद के लिए स्वयं के खर्चे से इस टनल बनवाया और स्थापित करवाया है. ग्रुप ने संकट की हर घड़ी में प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरुप सदैव अपनी सेवाओं से आमजनों के बीच आपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराई है.