न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने 241 सरकारी स्कूल के भवनों (Government School Buildings) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया है। बताया गया कि इन स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी। जिसके बाद इन्हें चिन्हित करते हुए ध्वस्त किया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan) के अंतर्गत अनूपपुर में संचालित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने जा रहा हैं। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय परिसर में अव्यवस्थित पुराने जर्जर भवनों को ध्वस्त करते हुए मलबे को परिसर से दूर हटा दिया है।
जिले में कई वर्षों से विद्यालय, संकुल, विकासखंड स्तर से जर्जर स्कूल के भवनों को हटाए जाने के प्रस्ताव आए थे। जिला शिक्षा केंद्र से इन प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग भेजा गया था। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पात्र भवनों का जीर्ण शीर्ण (जर्जरित) प्रमाण पत्र जारी किया गया।
वर्तमान में अनूपपुर विकासखंड में 26, कोतमा में 36, जैतहरी में 66, पुष्पराजगढ़ (Pushprajgarh ) विकासखंड में 119 कुल 247 जीर्ण शीर्ण भवन (Dilapidated Building) चिन्हित किए गए थे। जिसमें आज शुक्रवार को 241 जर्जर भवनों को ध्वस्त कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक