अनूपपुर। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन (Birthday of CM Shivraj Singh) के अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद ने अमरकंटक (Amarkantak) में स्वच्छता अभियान (swachh abhiyan), पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सावित्री सरोवर में स्वच्छता अभियान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्र जामदार, शहडोल संभाग के समन्वयक प्रवीण पाठक, अनूपपुर जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, ब्लाक समन्वयक फत्ते सिंह, सौरभ मिश्रा, रवि शुक्ला के साथ जिले के सभी नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों, समाजसेवी संगठनों, प्रणाम नर्मदा युवा संघ के विकास चंदेल, परामर्शदाता और सीएमसीएलडीपी छात्रों के साथ गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों ने अमरकंटक नर्मदा उद्गम मन्दिर से लगे सावित्री सरोवर में प्रातः 7ः30 बजे से स्वच्छता का कार्य किया। सामूहिक रुप से सरोवर में उगी खरपतवार, वनस्पतियों और कचरे को सावधानी से बाहर निकाला गया। यह ध्यान रखा गया कि स्वच्छता कार्य के दौरान सरोवर का इकोसिस्टम प्रभावित ना हो।
पौधे लगाने का किया आव्हान
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए परिसरों में पौधे लगाए गये। जन अभियान परिषद ने जमुनादादर स्थित जनजातीय छात्रावास परिसर में आम, जामुन, नीम, अनार के पौधों का रोपण किया। यहां डाॅ.जामदार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो फुट गहरा गड्ढा खोद कर उसमे कोयला डालकर चार से पांच फुट ऊंचे पौधे का रोपण करने का आवाहन करते हैं उसके संरक्षण के संबंध में प्रेरित किया गया।
आश्रम में लगाया रुद्राक्ष
मृत्युंजय आश्रम में ब्रम्हलीन महात्मा स्व शारदानंद जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में आश्रम परिसर के अन्दर रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। डाॅ.जामदार और उनकी धर्मपत्नी डाॅक्टर श्रीष जामदार ने समाजसेवी संत हिमाद्री मुनि जी महाराज से श्री कल्याण सेवा आश्रम में जाकर भेंट की। वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय की उपस्थिति मे उन्होंने अमरकंटक में नर्मदा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाराज से विस्तृत विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री के जन्मदिन अवसर पर नर्मदा उद्गम मन्दिर में परिषद के स्वयंसेवकों ने पूजा अर्चना, आरती करके प्रसाद का वितरण किया ।
समाज कल्याण और मध्यप्रदेश निर्माण की भावना से करें कार्य- डाॅ.जितेन्द्र जामदार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में जन अभियान परिषद अनूपपुर जिले के नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के लोगों ने यहां स्वच्छता, पौधारोपण का कार्य किया। इसके पश्चात परिषद के नवांकुरए प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियो, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी छात्र और मेन्टर्स की बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्र जामदार ने कहा कि परिषद के स्वयंसेवक के रुप में करने के लिये हमारे पर स्थायी और लक्षित कार्य होते हैं। जनसेवा, तिरंगा यात्रा, विकासयात्रा, भोपाल में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के आयोजन जैसे सम सामयिक विषयों में भी हम मजबूती से कार्य करते हैं।
जबकि जल संरक्षण, पौधा रोपणए शाला चलो अभियान, शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना और राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों पर कार्य करना, हमारे स्थायी कार्य हैं। 23000 प्रस्फुटन समितियाँ, हजारों नवांकुर समतियों, 5000 से अधिक संस्थाओं के तीन लाख से अधिक क्षमता, सामर्थ्यवान लोग हमारे पास है। हम सक्षम हैं, हम योग्य है, हम जिम्मेदार लोग है इसलिए हमें कार्य दिया जाता है।
परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, नवांकुर प्रस्फुटन चयन समिति के सदस्य मनोज द्विवेदी, फत्ते सिंह के साथ प्रस्फुटन, नवांकुर समितियों के पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी बचाओ, आदर्श ग्राम के निर्माण में जन अभियान परिषद का महत्वपूर्ण योगदान है। वृक्षारोपण से अधिक उसके संरक्षण पर ध्यान देना होगा। संख्या बढाने, फोटो खिंचवाने और प्रचार के लिये पौधा ना लगाए। चार बोरी जोड़ कर पानी संरक्षण का हल्का प्रयास ना हो। जल संरक्षण का कार्य बेहतरीन और लक्ष्य परक हो। संस्कार के लिये लोगों के मन में विश्वास जगाना होगा। तभी संस्कार केन्द्र का औचित्य है। जनजातीय समाज की परंपराओं, संस्कारों पर अपनी बात मत थोपिये।
डाॅ.जामदार ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस अवसर पर लोगों को संकल्प दिलाया कि जन अभियान परिषद के सभी कार्यों के केन्द्र में स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण और समाज कल्याण की भावना हो इस अवसर पर जन अभियान परिषद के स्वयंसेवकों के किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई बैठक के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus