अजयारविंद नामदेव। अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह तब दहशत फैल गई, जब कोयले से लदी मालगाड़ी अचानक हाई टेंशन वायर से टकरा गई। जिसके बाद तेज धमाका हो गया और चारों तरफ उड़ती चिंगारियों से अफरा तफरी मच गई। नीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वरना ये सुबह एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। रेलवे विभाग अब हादसे की जांच में जुट गया है।

बिलासपुर की ओर से कटनी जा रही थी मालगाड़ी

दरअसल, सोमवार सुबह बिलासपुर की ओर से कटनी जा रही एक मालगाड़ी अनूपपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 5 बजे रुकी थी। ओवरलोड कोयला भरा होने और ऊंचाई बढ़ जाने से वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिसके बाद स्टेशन परिसर में धमाके की आवाज गूंजी और बिजली की तारें टूटकर पटरी पर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय प्लेटफार्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। लेकिन मालगाड़ी बीच वाले लूप ट्रैक से गुजर रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। 

स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी से कई मिनटों तक आग की चिंगारियां निकलती रही और स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेल कर्मियों की तत्परता से तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया गया। हादसे के बाद जैतहरी, छुलहा और मौहरी रेलवे स्टेशनों पर कई पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें रोकी गईं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही कुछ घंटों तक बाधित रही।

कोयले की ओवरलोडिंग की वजह से हुआ हादसा

रेलवे विभाग के पीआरओ अनुराग सिंह ने बताया कि हादसे वाली मालगाड़ी में कोतमा के एसईसीएल साइडिंग से कोयला लोड कर संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, बिरसिंहपुर पाली (उमरिया) भेजा जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोगियों में ओवरलोडिंग और कोयले की लेवलिंग न होने से ऊंचाई बढ़ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन यह घटना रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H