अजयारिवंद नामदेव, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से कानून व्यवस्था को हिला देने वाला मामला सामने आया है। कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास पर देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जमकर उपद्रव मचाया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी दी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसकी शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।
घटना 24 अक्टूबर की देर रात करीब 12:30 बजे की है। जहां अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा स्थित डी/3 ऑफिसर कॉलोनी में मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। हमलावरों ने मां-बहन की गालियां दीं और कहा कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। न्यायाधीश के सरकारी आवास का गेट लैंप तोड़ा, दीवार में लगे लोहे के एंगल तोड़े और घर के आंगन में पथराव किया। जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। जब न्यायाधीश बाहर निकले तो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: सीधी में कुछ टेढ़ा: बीच सड़क में आया हैंडपंप, मिस्त्री ने निकाला ऐसा सॉल्यूशन, Video देखकर चौक जाएंगे आप
घटना की जानकारी मजिस्ट्रेट ने तत्काल थाना भालूमाड़ा के प्रभारी को दी। फरियादी अमनदीप सिंह छाबड़ा की लिखित शिकायत पर थाना भालूमाड़ा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना की जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को भी दे दी गई है। पूरा न्यायिक अमला इस घटना से स्तब्ध है।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में अगवा कांड से मचा बवाल! फायरिंग कर युवक के अपहरण से तनाव, आक्रोशित भीड़ ने हाईवे जाम कर गाड़ियों में की तोड़फोड़, एएसपी पर पत्थर फेंकने का प्रयास
न्याय के मंदिर पर हुआ यह हमला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है। बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर प्रदेश में अब सुरक्षित कौन है ? कानून के रखवाले पर हमला करने वाले कब तक बच पाएंगे यह देखना अब पुलिस की परीक्षा होगी। वहीं इस पूरे मामले में भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट साहब के आवास पर गाली गलौच, नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

