न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले अमरकंटक की पावन धरती से सोमवार को एक ऐसी यात्रा शुरू हुई है, जो सिर्फ आस्था की नहीं, बल्कि प्रकृति, कला और पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनने जा रही है। मां नर्मदा के उद्गम स्थल से मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने 1330 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ किया है।
पवित्र नगरी अमरकंटक की पावन धरती मां नर्मदा के उद्गम स्थल से मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने 1330 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा की विधिवत शुरुआत की। पिता के बाद अब बेटी ने भी नर्मदा मैया की परिक्रमा का संकल्प लिया है, लेकिन इस परिक्रमा की खासियत यह है कि लगभग दो वर्षों तक चलने वाली इस यात्रा में प्रतिज्ञा सिंह नर्मदा नदी का परिक्रमा करेगी।
ये भी पढ़ें: तानसेन संगीत समारोह के शुभारंभ पर विवाद: आईटीआई एक्टिविस्ट की संस्कृति विभाग के संचालक और पुलिस से हुई तीखी बहस, ये है पूरा मामला
इस संपूर्ण यात्रा को वे करीब 7 किलोमीटर लंबी विशेष पेंटिंग में रूपांतरित करेंगी। हर 150 किलोमीटर की यात्रा एक किलोमीटर की पेंटिंग में उकेरी जाएगी। वहीं अमरकंटक और ओंकारेश्वर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए विशेष चित्रांकन किया जाएगा। यह नर्मदा परिक्रमा एक संदेश है। आस्था तभी पूरी होती है, जब उसमें प्रकृति का सम्मान और संरक्षण शामिल हो।
ये भी पढ़ें: MP के बीजेपी विधायक पर पटवारी से मारपीट का आरोप: पटवारी संघ ने की FIR की मांग, सरकार को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



