न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में देश की पहली किन्नर महिला (पूर्व विधायक) के साथ बीच सड़क मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया। थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गंगा किनारे की साध्वी नर्मदा तट पर कर रही चुनाव प्रचारः केंदीय मंत्री साध्वी निरंजन बोलीं- चुनाव के बाद हिंदुत्व का चेहरा उतार देगी कांग्रेस

दरअसल, यह घटना अनूपपुर जिला मुख्यालय के शंकर मंदिर चौक की है जहां पर कुछ किन्नरों ने (जिसमें देश की पहली किन्नर महिला पूर्व विधायक शबनम मौसी भी शामिल थी) जमकर उत्पात मचाया। मिली जानकारी के अनुसार किन्नरों की एक टोली सवारी ऑटो पर सवार होकर शंकर मंदिर पहुंची। जहां ऑटो चालक ने किराया मांगा तो किन्नरों ने किराया देने से इंकार कर दिया। इसके बाद ऑटो चालक और किन्नरों में किराए को लेकर बहस शुरू हो गई और मामले ने तूल पकड़ लिया।

विधायक की गाड़ी हुई हादसे का शिकार: डिवाइडर से टकराकर नहर में लटकी, लोहे की रॉड और इयर बैग ने बचाई जान

किन्नरों ने तैश में आकर सवारी ऑटो को पलट दिया। इसके बाद ऑटो चालक समेत वहां आसपास मौजूद लोगों ने मिलकर किन्नरो की पिटाई कर दी। हालांकि यह मामला आटो के किराए न देने के साथ-साथ त्यौहार में चंदा वसूलने का भी बताया जा रहा है। वहीं मामले को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही किन्नरों व ऑटो चालकों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर से वायरल हो गया है।

Read more- गंगा किनारे की साध्वी नर्मदा तट पर कर रही चुनाव प्रचारः केंदीय मंत्री साध्वी निरंजन बोलीं- चुनाव के बाद हिदुत्व का चेहरा उतार देगी कांग्रेस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus