न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के 70 गंडा-बदमाशों और 69 निगरानीशुदा बदमाशों की अनूपपुर एसपी ने सूची बनाई है। निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर उन्हे सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की लोक शांति को प्रभावित न करें।

पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गुंडों और निगरानी बदमाशों की चेकिंग के लिए अनूपपुर एसपी अखिल पटेल ने निर्देशित किया था। जिसके बाद थाना कोतवाली में 10 गुंडे, 8 निगरानी बदमाश, थाना चचाई में 19 गुंडा बदमाश, 6 निगरानी बदमाश, थाना जैतहरी में 13 गुंडा बदमाश, 17 निगरानी बदमाश, थाना राजेन्द्रग्राम में 4 गुंडा बदमाश, 5 निगरानी बदमाश, थाना अमरकंटक में 9 गुंडा बदमाश, थाना करनपठार में 3 निगरानी बदमाश, थाना कोतमा में 2 गुंडा बदमाश, 10 निगरानी बदमाश, थाना भालूमाड़ा में 3 गुंडा बदमाश, 11 निगरानी बदमाश, थाना बिजुरी में 3 गुंडा बदमाश, 10 निगरानी बदमाश, थाना रामनगर में 7 गुंडा बदमाश , 4 निगरानी बदमाश कुल मिलकर 70 गुंडा बदमाश, 69 निगरानी बदमाशो को को थाने बुलाकर हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की शांति को भंग न करें।

दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दर्ज: RSS, बजरंग दल और BJP पर लगाया था पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, 23 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus