न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। जहां एक महिला की समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत गई। महिला के मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि सीएमचओ को प्रभार मिलने के बाद से अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इससे पहले भी इलाज के अभाव में यहां कई मौतें हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड 12 के रहने वाले जितेंद्र पाण्डेय ने पत्नी ममता पाण्डेय (उम्र 45 वर्ष) को अचानक तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनकी इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई। जितेंद्र के मुताबिक उनकी पत्नी को दोपहर 3 बजे से अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन कोई भी डॉक्टर एक भी बार उन्हें देखने नही आए। जबकि 4 बजे से उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गयी थी। जब ड्यूटी डॉक्टर को से परिजनों ने मिन्नत की तो ड्यूटी डॉक्टर ने यह कहकर परिजनों को भगा दिया कि मेरी ड्यूटी नीचे है। ऊपर जाकर मरीज को नही देखूंगा। मैनेजमेंट से जाकर बात करो जहाँ शिकायत करना हो कर दो मेरा कुछ नही होने वाला है। महिला के परिजन शाम 7 बजे तक डॉक्टर का इंतज़ार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया। इस दौरान उनकी मौत हो गयी।

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट: संचालक को डंडे और लात-घूसो से बेदम पीटा, CCTV आया सामने  

महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

महिला की मौत पर परिजन भड़क उठे और जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर ही सीएमएचओ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में लगातार घटनाएं हो रही है, जिसके बाद भी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को नहीं सुधार पा रहे है । ऐसे में उन्हें सीएमएचओ के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

वहीं इस पूरे मामले कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जल्द ही जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिला स्तर पर जो कमियां होगी उन्हें दूर कर जनता को सुविधा दी जाएगी साथ ही शासन स्तर पर जो होगा उसके लिए पत्राचार कर दूर करने का प्रयास होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus