न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जैतहरी पुलिस ने आलू-प्याज की आड़ में गांजा तस्करी (hemp smuggling) के खेल का भंडाफोड़ करते हुए गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने पिकअप में  आलू-प्याज की बोरियों के बीच में 6 बोरियों में 200 किलो गांजा पकड़ा। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए है। मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में एमपी के किसी नेता को नहीं मिली जगह, यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी ने जारी की सूची 

अनूपपुर एसपी अखिल पटेल ने नशा के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को छत्तीसगढ़ की तरफ से थाना जैतहरी के रास्ते अनूपपुर की ओर बिक्री के लिए गांजे की बड़ी खेप आने की सूचना मिली। जैतहरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोजरवेयर तिराहा जैतहरी के पास जैतहरी रोड अनूपपुर में रोड़ के किनारे बिना नम्बर की एक पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी देखा।

इसे भी पढ़ेः अप्रैल के बाद लगेगा बिजली बिल का झटकाः तीन महीने बाद लागू होगी बढ़ी हुई दरे, 9 रुपए प्रति यूनिट आएगा घर का बिल

पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो 9 बोरी आलू-प्याज के नीचे 6 बोरियों में 200 गांजा रखा हुआ मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवम मिश्रा निवासी छुला कछार थाना पपौध एवं प्रभांशू चौधरी निवासी घरौला मोहल्ला वार्ड नं 17 शहडोल को गिरफ्तार कर लिया। जब्त पिकअप वाहन और गांजे की कीमत 24 लाख के आसपास बताई जा रही है। कार्रवाई में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक केके त्रिपाठी, सउनि शिवाकांत शुक्ला एवं थाना जैतहरी की टीम ने योगदान दिया।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज का ढोलकी अवतारः आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर बजाई नगड़िया, बुंदेलखंडी गीतों पर झूम उठी महिलाएं, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus