न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत ने गरबा नृत्य के जरिये लोगों को प्रेरित किया। उनके इस पहल की खूब तारीफ हो रही है। SDM दीपशिखा भगत ने NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com की मुहिम ‘बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान की भी तारीफ की।
SDM दीपशिखा भगत ने NEWS 24 और लल्लूराम डॉट कॉम की वोट यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत सराहनीय पहल है कि कोई आम आदमी सार्वजनिक रूप से लोगों से जुड़कर मतदान को प्रमोट कर रहे हैं और मतदान के लिए जागरूक कर रहे है। बता दें चुनावी त्योहार के बूते लोकतंत्र में दिए अपने सबसे बड़े अधिकार वोट का कैसे इस्तेमाल करना है, इसे लेकर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) और NEWS 24 ने मतदाता को जागरूक करने के लिए साइकिल के जरिये वोट यात्रा मुहिम चलाई है। जिसमें नेशनल साइकलिस्ट आशा मालवीय सायकल चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर में चुनावी रणनीति शुरू हो चुकी है। 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग की कोशिश है कि सभी बूथों पर 100 फीसदी वोटिंग हो। इसी क्रम में अनूपपुर में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। मतदान का परसेंटेज बढ़ाने अनूपपुर एसडीएम और रिटर्निग ऑफिसर दीपशिखा भगत गरबा कार्यक्रम में पहुंची और गरबा नृत्य कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक