न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रावास (Hostel) में बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर देर रात छात्रों ने कुलपित निवास का घेराव कर दिया। यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
मामला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक (Indira Gandhi National Tribal University) का है। जहां छात्र बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे है। छात्रावास में बिजली और पानी की सुविधा पिछले 50 घंटों से नहीं मिल रही है। लाइट, सफाई और पानी नहीं होने से छात्र परेशान हो चुके हैं। इसे लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और गुरुवार देर रात कुलपति निवास का घेराव कर दिया।
2 निगमकर्मी बर्खास्त: नगर निगम में चल रहा था डीजल चोरी का खेल, आयुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय हमेशा से ही अपनी कार्य प्रणाली को लेकर सुर्खियां बटोरता रहता है। कभी खाने को लेकर, कभी बस को लेकर तो कभी बिजली पानी की समस्या से यहां पढ़ने वाले छात्रों को सामना करना पड़ता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H