न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अनुपपर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने महिला का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने चंद घंटे के इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर में रेलवे फाटक के पास खुटवा देवरी की रहने वाली लिलिया बाई बैगा की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी।मृतिका के गले में चोट के निशान थे। मामले की जानकारी लगते ही चचाई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि नन्हेलाल बैगा निवासी ग्राम खुटवा देवरी मृतिका से आपसी रंजिश रखता था। इसके बाद पुलिस ने नन्हेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह हत्या करना कबूल कर लिया।

आरोपी नन्हेलाल बैगा ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी को भगाने में मृतिका का हाथ था। इसी रंजिश के चलते वह जीआई तार से मृतिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को हादसे में बदले के लिए शव को रेलवे ट्रैक में फेंककर भाग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बेनामी संपत्ति के धनकुबेर RTO पर एक्शन: संतोष पाल को पद से हटाया गया, EOW की छापेमारी में आय से 650 गुना ज्यादा मिली थी प्रॉपर्टी

भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

इधर, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ चालान पेश करेगी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर युवक ने भगवान श्रीकृष्ण को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था। पोस्ट में आरोपी युवक ने लोगों से अपने बच्चों को भगवान कृष्ण की ड्रेस न पहनाने की अपील की थी। साथ ही भगवान कृष्ण को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला, प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया थी। इतना ही नहीं उसने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि यदि आपके बच्चे कृष्ण के रास्ते पर चलेंगे तो IPC की धारा 376,379 औऱ 354 जैसी धाराओं का सामना करना पड़ सकता है।

नागदा की घटना के बाद बाल आयोग सख्त: ट्रैफिक SP, RTO और DEO को स्कूल वाहनों की सप्ताह में 2 बार जांच करने के दिए निर्देश, इधर सांसद लालवानी ने ब्लड देकर बचाई घायल बच्चे की जान

जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। साथ ही कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया भी CM और गृह मंत्री से तत्काल एक्शन लेने की मांग की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर संजय नगर में रहने वाले वीरेंद्र बिसोटिया को गिरफ्तार कर लिया।

VIDEO: चाकू दिखाकर सिटी बस ड्राइवर से वसूली, आरोपी गिरफ्तार, इधर निजी स्कूल के टॉयलेट में लगे मिले CCTV कैमरे, चाइल्ड लाइन ने थमाया नोटिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus