एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की साल 2016 में आई फिल्म सुल्तान (Sultan) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसमें उनके साथ लीड रोल में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आईं थीं. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए 12 ऑडिशन दिए थे, मगर फिर भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. वो एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) हैं.

बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने सुल्तान (Sultan) के लिए दिए ऑडिशन के बारे में बात किया है. साल 2023 में आई फिल्म बर्लिन से वो काफी फेमस हो गईं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘मैंने सुल्तान (Sultan) के लिए ऑडिशन किया था, मेन पार्ट के लिए. तब वो लोग नए लोगों को ढूंढ रहे थे. उस समय मेरे कुछ 11-12 टेस्ट हुए थे. एक के बाद एक जैसे सीढ़ी चढ़ते हैं ना वैसे. पहले 1 ऑडिशन हुआ था फिर दूसरा ऑडिशन हुआ था. फिर म्यूजिक वीडियो टेस्ट, फिर वैभवी के साथ डांस टेस्ट. उसके बाद अली के साथ रीडिंग्स. काफी कुछ जैसे एक-एक करके सीढ़ी चढ़ते हैं वैसे. वो एक महीने का प्रोसेस बहुत प्यारा था. मैं खुश हूं कि मेरे लिए वो प्रोसेस सिर्फ 1 महीने का था. अगर वो 6-7 महीने का होता तो मैं एंग्जायटी में ही चली जाती.’
अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने आगे कहा- ‘मैं ऐसी थी जब तक मैं अली से मिली नहीं थी तब तक मुझे पता ही नहीं था कि मैं सुल्तान के लिए ऑडिशन दे रही हूं. वाईआरएफ में आपको ओरिजिनल स्क्रिप्ट नहीं दी जाती है, आपका दूसरी स्क्रिप्ट पर ऑडिशन होता है. जब मुझे पता चला कि ये सुल्तान (Sultan) के लिए है और मुझे नहीं मिला था तो बहुत दुख हुआ था.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने वेब सीरीज में काम करके काफी नाम कमाया है. उन्होंने कई हिट वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है. उन्होंने वाईआरएफ के साथ दो फिल्मों में काम किया है. एक ‘वॉर’ और दूसरी ‘टाइगर जिंदा है’ है. दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक