रायपुर- अंतरराष्ट्रीय हिंदी संस्थान न्यू जर्सी अमेरिका द्वारा रॉयल अलबर्ट पैलेस, फोर्ड में, साहित्य और संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए 10 और 11 मई को हिंदी कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 10 मई को डॉक्टर अनुराधा दुबे नृत्य प्रस्तुति देंगी. डॉक्टर धर्मवीर भारती की रचना “कनुप्रिया” को कथक शैली में नृत्य नाटिका के रूप में एक घंटे की अवधि के लिए विशेष तौर पर इस आयोजन के लिए अनुराधा ने तैयार किया है. कनु याने कृष्ण और उनकी प्रिया राधा….राधा, के अंतर्मन की व्यथा, कृष्ण के साथ बिताए पलों की मधुर यादें, कृष्ण के प्रति नाराज़गी, विभिन्न प्रश्न और कृष्ण के द्वारकाधीश बनने के बाद के विरह और कृष्ण के अंतहीन इंतजार की कथा है *कनुप्रिया”.
इस संगीतमय प्रस्तुति की परिकल्पना एवं काव्य चयन – शुभम सिंह (रंगकर्मी) की है. नृत्य संयोजन – अनुराधा दुबे संगीतकार- जयश्री साकल्ले और विवेक टांक, की बोर्ड – सूरज महानंद, बांसुरी – विवेक टांक, पैड – राजेश और नरेंद्र नायक, तबला – महेंद्र चौहान और राज, गायिका – जयश्री साकल्ले और गरिमा दिवाकर, रिकॉर्डिस्ट और एडिटर – दीप्ति रंजन साहू, अभिषेक स्टूडियो रायपुर.
इसके पूर्व अनुराधा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिन देशों में प्रस्तुतियां दी हैं उनमें प्रमुख है – चीन, इजिप्ट, इंडोनेशिया, हंगरी (यूरोप) सिडनी (आस्ट्रेलिया) और मिलान (इटली)इसके अलावा भारत के विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध मंचों पर …अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों, सम्मानों और अवॉर्ड्स से सम्मानित डॉक्टर अनुराधा – छत्तीसगढ़ी, हिंदी, भोजपुरी फिल्मों और रंगमंच की प्रतिष्ठित अभिनेत्री होने के साथ – साथ एक प्रसिद्ध उदघोषिका और समाचार वाचिक भी हैं.
न्यूजर्सी में आयोजित होने जा रहे इस दो दिवसीय हिंदी कन्वेंशन के समापन समारोह के मंच संचालन का जिम्मा भी अनुराधा को सौंपा गया है. वे 11 अप्रैल को सूफी संगीत संध्या और कवि सम्मेलन का मंच संचालन भी करेंगी.