लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरू पर की गई एक टिप्पणी के बाद सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर मुकदमा हो गया है. मुकदमें के बाद प्रवक्ता को फरार होना पड़ा. भदौरिया की मुश्किलें यहीं कम नहीं हुईं, क्योंकि एक तरफ पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का भी मुकदमा दायर करने की तैयारी है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के वकील दिलीप श्रीवास्तव की ओर से अनुराग भदौरिया को अब मानहानि का नोटिस जारी किया गया है. अनुराग भदौरिया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर टीवी डिबेट के द्वारा अभद्र टिप्पणी की है, उसे उनको मानसिक आघात पहुंचा है. इसको वह अपना खुद का अपमान भी मान रहे हैं.

नोटिस में कहा गया है कि इसलिए एक सप्ताह के भीतर जिस न्यूज चैनल की डिबेट में अनुराग ने अभद्र टिप्पणी की थी, उसी न्यूज चैनल पर आकर क्षमा याचना करें. अन्यथा सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा. आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने पिछले दिनों एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान जानबूझकर सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है.

वहीं उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का भी नाम शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया. हीरो बाजपेयी का आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु को लेकर ऐसी टिप्पणी की थी, जिसमें स्पष्ट हो रहा था कि वह दोनों को अपमानित करना चाह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये आरोप…

इस मुद्दे पर हीरो बाजपेई के अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह कृत्य अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर किया है, जिससे उनके मुवक्किल अपमानित महसूस कर रहे हैं. अपने नेता योगी आदित्यनाथ का अपमान और उनके गुरु पर अशोभनीय टिप्पणी से वह आहत हैं. इसलिए क्षमा नहीं मांगने पर अनुराग के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक