फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Alia Kashyap) ने 11 दिसंबर को मुंबई में अपने लंबे समय के साथी शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. इस मौके पर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की एक्स-वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) भी शामिल हुई थीं. उन्होंने नवविवाहित जोड़े की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मार्मिक नोट लिखा है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर आलिया कश्यप (Alia Kashyap) और शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) की तस्वीरें शेयर करते हुए कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने लिखा – ‘खुद को डांस करने के लिए खोना’ (नहीं-तो डफ़्ट पंक) या ‘प्यार कब्जे का दावा नहीं करता है, बल्कि स्वतंत्रता देता है’ को मत भूलना.’ (हमारे एकमात्र रवीन्द्रनाथ टैगोर). अंततः, भले ही आपको यह महसूस न हो, आप पहले से ही एक कदम आगे हैं…” Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

उन्होंने एक कविता भी शामिल की: “मैं बच्चों को रोते हुए देखती हूं. मैं उन्हें बढ़ते हुए देखती हूं. वे और भी बहुत कुछ जानेंगे. जितना मैं कभी जान पाऊंगी और मैं अपने बारे में सोचती हूं, क्या अद्भुत दुनिया है” (लुई आर्मस्ट्रांग ने यह कहा था). उन्होंने अंत में कहा, “आप लोगों को दुनिया के सभी ‘इश्क, प्यार और मोहब्बत’ (हजारों बॉलीवुड फिल्मों की थीम की तरह) की शुभकामनाएं.”

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Alia Kashyap) और शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) ने मुंबई में एक पारंपरिक विवाह किया है. करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को शपथ दिलाते समय यह जोड़ा बेहद खुश नजर आ रहा था. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

आलिया कश्यप (Alia Kashyap) ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की शानदार तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें कैप्शन दिया: “अभी और हमेशा के लिए.” उनकी मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा लूथरा ने भी इंस्टाग्राम पर इस खुशी के मौके की झलकियां साझा कीं, जिससे फॉलोअर्स को जश्न की एक झलक मिल गई. इससे पहले दोनों ने एक निजी समारोह में मई 2023 में सगाई किया था. इस खबर की घोषणा भी इंस्टाग्राम की गई थी.