केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि OTT पर परोसे जाने वाले कंटेंट को लेकर नियम और कड़े किए जाएंगे. उन्होंने लगातार मिल रही शिकायतों पर कहा कि रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता और गाली-गलौज वाली भाषा स्वीकार नहीं होगी. इसके लिए नियमों में बदलाव की जरूरत होगी, तो हम हिचकेंगे नहीं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है. अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो मंत्रालय उस दिशा में भी विचार करेगा. उन्होंने कहा कि जब एक सीमा को कोई पार करेगा तो क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता कतई स्वीकार नहीं हो सकती. इस पर जो भी जरूरी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, सरकार उससे पीछे नहीं हटेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर कहीं न कहीं शिकायतें पिछले कुछ समय में बढ़नी शुरू हुई हैं. हम इसको बड़ी गंभीरता के साथ ले रहे हैं. सही समय पर सही कदम उठाया जाएगा.
मंत्री ठाकुर ने कहा कि सभी ओटीटी मंचों को रचनात्मकता की आजादी दी गई है, न कि अश्लीलता फैलाने की. जब कोई सीमा लांघने का प्रयास करता है, रचनात्मकता के नाम पर गाली-गलौज की भाषा परोसता है, तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि बीते जनवरी महीने में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने रचनात्मक स्वतंत्रता की पैरवी करते हुए कहा था कि ओटीटी मंचों पर कंटेंट की निगरानी के लिए पर्याप्त सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं. किसी को भी अश्लीलता परोसने की इजाजत नहीं दी गई है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रक्रिया में, निर्माताओं को पहले सामग्री के बारे में शिकायतों का समाधान करना होता है. फिर शिकायतें उनके संगठन के पास जाती हैं. सरकार (सूचना एवं प्रसारण विभाग) तक शिकायत पहुंचने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाती है.