बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने मुंबई के पास अलीबाग इलाके में आलीशान आठ एकड़ में बने एक फार्महाउस के मालिक बन गए हैं. अलीबाग के एक गांव जीराड के पास 8 एकड़ के फार्महाउस को इस कपल ने खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दंपति ने संपत्ति हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
वहीं, एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दंपति ने सरकारी खजाने में 1.15 करोड़ रुपए जमा किए हैं. विराट के भाई विकास कोहली ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले लेन-देन पूरा किया है. क्रिकेटर अभी दुबई में है, एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेन-देन की देखरेख एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी समीरा हैबिटेट्स ने की थी.
इसे भी पढ़ें – Rohit Sharma की फिल्मों में एंट्री : क्रिकेट के मैदान के बाहर भी अब गांड़ेंगे झंडे, सामने आया भारतीय कप्तान की फिल्म का पोस्टर …
अनुष्का और विराट ने छह महीने पहले उस जगह का दौरा किया था और निरीक्षण किया था. अपने पैक्ड शेड्यूल की वजह से विराट अलीबाग आकर डील लॉक नहीं कर पाए. जिस कारण उनके भाई विकास कोहली ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले लेन-देन पूरा किया है.
इसे भी पढ़ें – 8 एकड़ के फार्महाउस के मालिक बने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, जानिए कितने करोड़ में फाइनल हुआ डील …
अलीबाग के रमणीय परिवेश में व्यवसायियों के साथ-साथ फिल्म अभिनेता और क्रिकेटर भी जमीन खरीद रहे हैं और देसी घर बना रहे हैं. विराट से पहले पूर्व क्रिकेटर, राष्ट्रीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी करीब एक दशक पहले अलीबाग में एक घर बनाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक