बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कल यानी 1 मई को ही अपना जन्मदिन मनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी लोगों को एक पोस्ट शेयर कर शुक्रिया अदा किया है.

अनुष्का इंस्टाग्राम पोस्ट

बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हल्के गुलाबी रंग की सिंपल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में वो मुस्कुराती दिख रही हैं. इस लेटेस्ट फोटो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) खुले बालों में सिंपल अंदाज में दिख रही हैं. साथ ही उनके पास कई तरह के फूल भी हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के इस पोस्ट में कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है. राजकुमार राव की पत्नी और अभिनेत्री पत्रकार ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थ डे’, नेहा धूपिया ने लिखा, ‘हमेशा खुश रहो…’, निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थ डे बेबी’, साउथ अभिनेत्री सामंथा रुख प्रभु ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो प्रिय’, अभिनेत्री समीक्षा टाके ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय’, दीया मिर्जा ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो खूबसूरत इंसान’, वाणी कपूर ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं’.

Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या 1 मई, 1988 को जन्मी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने साल 2010 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 में दिखाई दी थीं. बैंगलोर में पली-बढ़ी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का पहला मॉडलिंग असाइनमेंट 2007 में फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए किया था. साल 2018 की फोर्ब्स एशिया की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया था.