Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव द्वारा अपने रिलेशन का खुलासा करने के बाद से उनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कल तक जीतन राम मांझी और साधु यादव समेत अन्य नेता यह आरोप लगा रहे थे कि तेज प्रताप का अनुष्का यादव के अलावा भी कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध है. वहीं, अब इस मामले में सोशल मीडिया पर एक चैट भी वायरल हो रहा है. जो उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव का है. चैट को देखने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप का अनुष्का के अलावा भी किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है.
कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की चैट वायरल

सामने आई चैट में अनुष्का यादव की ओर से कहा जाता है, “ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं.” अनुष्का की ओर से चैट में यह भी लिखा जाता है, “हमको मीडिया में आना होगा. मैं अभी एडमिट हूं.” इस पर सामने वाले ने पूछा, “ये मतलब कौन.” इस पर अनुष्का यादव की ओर से बताया जाता है, “तेज प्रताप यादव.” फिर अनुष्का यादव की ओर से लिखा जाता है, “ये लोग 17 को निकल रहे हैं. 23 को रिटर्न. न्यूज अब चलेगी.”
अनुष्का के साथ जो व्यक्ति भी चैट कर रहा है, उसने आगे पूछा कि, “क्या रिलेशन है उसके साथ?” इस पर अनुष्का की कहती हैं कि, “तेजस्वी यादव ने मालदीव भेजा है, बेबी प्लानिंग के लिए.” इस पर सामने से पूछा जाता है कि, “दोनों में क्या संबंध है?” इस पर अनुष्का लिखती हैं कि, “हसबैंड-वाइफ”, सामने वाले ने लिखा, “दे आर मैरिड? (They are Married) कब? कितनी शादी की है भाई?” इस पर अनुष्का कहती हैं, “1st ऐश्वर्या राय, 2nd अनुष्का यादव, 3rd निशु यादव.”
वायरल हो रहे चैट से यह पता नहीं चला है कि अनुष्का यादव किससे बात कर रही हैं. हालांकि लल्लूराम डॉट काम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चैट की पुष्टि नहीं करता है.
मांझी ने भी अपनी पोस्ट में किया था जिक्र
अब इस चैट के सामने आने के बाद लोग तेज प्रताप यादव पर ही सवाल उठा रहे हैं. गौरतलब है कि चैट में अनुष्का यादव किसी निशु सिन्हा का जिक्र कर रही हैं. जिसका जिक्र केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी उस पोस्ट में किया था. जब, तेज प्रताप यादव ने अनुष्का के संबंध में अपने रिश्ते में को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था.
जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी. तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें