कुंदन कुमार/पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का फोटो-वीडियो अनुष्का यादव के साथ वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में बाढ़ आ गई है. लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है. इसी बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने सामने आकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

‘पार्टी से निकालना कहीं से भी ठीक नहीं है’

आकाश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो खबरें मिल रही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने के फैसला को गलत बताया और कहा कि आदरणीय लालू यादव और आदरणीय तेजस्वी यादव इस मामला को समझें. उन्होंने अनुष्का यादव को अपना बहन स्वीकार किया और कहा कि उसके साथ जो कुछ भी हुआ है वह पूरी तरह से गलत है, लेकिन तेज प्रताप यादव ने कोई बड़ी गलती नहीं की है. वह बलात्कार नहीं किए हैं, कोई दुष्कर्म नहीं किए हैं, उनको पार्टी से निकालना कहीं से भी ठीक नहीं है. 

‘यह पारिवारिक मामला है’

आगे उन्होंने दावा किया कि हमारा परिवार भी एक स्वतंत्रता सेनानी का परिवार है. यह बात लोगों को समझना चाहिए, जो लोग इधर-उधर की बातें कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप यादव ने आपकी बहन से शादी किया था या नहीं इस सवाल को वह टाल गए, लेकिन इतना जरूर उन्होंने कहा कि बहन हमारे साथ है, जब लड़का और लड़की दोनों सामने होगा दोनों अपनी बात रखेगा, तभी सब कुछ क्लियर होगा. उन्होंने लालू परिवार से आग्रह किया कि यह पारिवारिक मामला है. इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाएं, जो कुछ मामला है, उसे परिवार के अंदर सुलझाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप प्रकरण पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, कहा- ‘पारिवारिक मामला है, इसमें बोलना उचित नहीं है’