नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने रविवार को कालकाजी विधानसभा में ‘मैं भी केजरीवाल’ जनसंवाद का आयोजन किया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कार्यक्रम में भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की केजरीवाल के खिलाफ कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. वहीं, ग्रेटर कैलाश में आयोजित जनसंवाद में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोग चाहते हैं कि दिल्ली सरकार उनके बेटे अरविंद केजरीवाल के हाथों में ही रहे.
जनसंवाद के दौरान आतिशी ने जनता से पूछा कि क्या केजरीवाल को जेल जाने के बाद इस्तीफा देना चाहिए. इसपर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि नहीं देना चाहिए. आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को पूरी दिल्ली समर्थन कर रही है. यही केजरीवाल की ताकत है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में भेजा जा रहा है और अब पिछले कई महीने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की साज़िश रची जा रही है, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तथा कथित घोटाले पर शोर मचा रही है ये शायद ऐसा घोटाला होगा जिसमें तमाम जांच व छापेमारी के बावजूद एक पैसा नहीं मिला, ये केंद्रीय जांच एजेंसियाँ एक पैसे का भ्रष्टाचार का सबूत पेश नहीं कर पाई क्योंकि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है.
वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से बहुत प्यार करते हैं. जो एक-एक वोट आम आदमी पार्टी को मिला है वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल के नाम पर मिला है. लोग इस बात को समझ रहे हैं कि झूठ, फरेब धोखाधड़ी और बेईमानी से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, आज नहीं तो कल सवेरा जरूर होगा.