उत्तर प्रदेश में महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्ति के बाद सियासी पारा गरमा गया है. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को बीजेपी ने महिला आयोग उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. जिम्मेदारी मिलने के बाद अर्पणा नाखुश बताई जा रही हैं. इसी बीच उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी परेशानी साझा की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपर्णा ने अमित शाह को फोन कर बताया है कि वे उत्तर प्रदेश महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हैं. अमित शाह ने अपर्णा की पूरी बात सुनने के बाद इस पर विचार करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : बनेगी बात या छूटेगा साथ? आर-पार के मूड में अर्पणा यादव! दिल्ली पहुंचकर भाजपा हाईकमान से करेंगी मुलाकात
चाचा शिवपाल से मुलाकात
बता दें कि बीते मंगलवार को अपर्णा यादव को राज्यपाल के निर्देशानुसार महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि इस पद पर उनकी दिलचस्पी नहीं दिख रही है. पद मिलने के बाद ही उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद अपर्णा के बीजेपी छोड़ने की बात भी चल रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान
अपर्णा यादव के नाराज होने को लेकर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अपर्णा जब से पार्टी में आईं हैं तब से विचारधारा के साथ लगी हुईं हैं. उन्हें जिम्मेदारी भरा पद मिला है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही पदभार संभालेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक