विक्रम मिश्र, लखनऊ. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक और अपने चाचा ससुर शिवपाल यादव और उनकी धर्मपत्नी सरला यादव का आशीर्वाद उनके घर जाकर लिया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंगलवार को जारी हुई लिस्ट में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

इसे भी पढ़ें- ‘RSS आतंकी संगठन है, VHP और बजरंग दल पर लगे पाबंदी’, मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान

इससे पहले अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ के कैंट सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. जहां उनके सामने भाजपा की पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी से करारी शिकस्त मिली थी. फिर बाद में मुलायम सिंह यादव के जीवित रहते ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच भीषण घमासान देखने को मिला था.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव का बयान बाबर, औरंगजेब और तैमूर के बयानों जैसा’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्यों कही ये बात…

इसके बाद शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का निर्माण किया था. जो कि बाद में शिवपाल के सपा में वापसी के बाद समाजवादी पार्टी में विलय हो गई थी. उस समय अपर्णा भी योगी आदित्यनाथ की तारीफ और उनके कार्यो का गुणगान कर रही थीं. फिर बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.
बीच मे कई बार कभी उनको लखनऊ से मेयर तो कभी आशुतोष टण्डन की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीट से उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर उतरने की चर्चा हुई, लेकिन अब भाजपा ने उनको राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है.