लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. इसी बीच टिकट न मिलने के बाद बीजेपी नेता एवं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव का बयान पहली बार आया है.
मैनपुरी उपचुनाव पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बीजेपी की एक सदस्य हूं. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर फोकस है. उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव पर कहा कि बीजेपी वहां जीत दर्ज करेगी.
वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का पैर छूने पर अपर्णा यादव ने कहा कि अच्छी बात, उन्हें पहले ही छूने लेने चाहिए था.
बता दें कि हाल ही में अपर्णा यादव ने बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि BJP अपर्णा को मैदान में उतार सकती है. लेकिन, उन्हें टिकट न देते हुए बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा से रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इसे भी पढ़ें- CM योगी ने चयनित स्टाफ नर्सों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- 2017 से पहले बीमारू राज्य माना जाता था यूपी
गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक