एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने अपनी एक्टिंग से हर किसी अपना दिवाना बना लिया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में उनकी शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, अब अपारशक्ति खुराना स्पाई थ्रिलर ‘बर्लिन’ (Berlin) में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर काफी उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

‘बर्लिन’ ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?

बता दें कि ‘बर्लिन’ (Berlin) का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हर कोई ‘बर्लिन’ (Berlin) रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये फिल्म 13 सितंबर, शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर प्रीमियर हो गई हैं. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

‘बर्लिन’ को एचडी क्वालिटी में कैसे देखें

अगर आपको भी अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की ‘बर्लिन’ (Berlin) देखनी है तो इसके लिए ज़ी5 ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अपने मोबाइल या डेस्कटॉप से ​​ऐप में लॉग इन करें और सर्च बार में ‘बर्लिन’ को सर्च करें. एक बार जब आपको फिल्म मिल जाए, तो उस पर क्लिक करें और एचडी क्वालिटी में इस स्पाई थ्रिलर को एंजॉय करें. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

क्या है बर्लिन की कहानी

फिल्म एक गूंगे-बहरे युवक अशोक (इश्वाक सिंह स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर विदेशी जासूस होने का आरोप है. उसे गिरफ़्तार कर लिया जाता है. उससे पूछताछ के लिए एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट पुश्किन (Aparshakti Khurana स्टारर) को लाया जाता है. हालांकि, यह उतना सरल नहीं है, जितना लगता है कि पुश्किन खुद को धोखे और राजनीतिक साज़िश के खतरनाक जाल में फंसा हुआ पाता है. ‘बर्लिन’ (Berlin) का डायरेक्शन अतुल सभरवाल (Atul Sabharwal) ने किया है और फिल्म में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के अलावा इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.