केसर का उपयोग काफी लंबे समय से कई कामों के लिए किया जा रहा हैं. पकवानों और व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत और खूबसूरती बढ़ाने में भी Saffron का महत्वपूर्ण योगदान हैं. सुंदर और खिला हुआ चेहरा पाने के लिए भी केसर बड़े काम आता है. केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही ये स्किन को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाव करने में मदद करता है. सच कहें तो महिलाओं की स्किन समस्याओं के लिए केसर का पानी किसी वरदान से कम नहीं है. आज हम आपको Saffron से स्किन को मिलने वाले फायदों की जानकारी और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए वह बताने जा रहे हैं.

रंग निखारे केसर

केसर और चंदन से रंग में निखार आता है. इसीलिए कई नहाने के साबुन और क्रीम में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी अपना रंग गोरा करना चाहते हैं, तो Saffron के कुछ धागे कच्चे दूध में भिगो दें और जब दूध का रंग केसरिया यानी पीला हो जाये तो उसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. ये सबसे सिंपल घरेलू नुस्खा है, जिससे आपके चेहरे की रंगत ही बदल जाती है. Read More – Innocent Actor Death : 75 वर्षीय पूर्व संसद सदस्य लोकसभा और एक्टर का निधन, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि …

टैनिंग दूर करे केसर

केसर का उपयोग अक्सर त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है. दरअसल, इसमें सनस्क्रिन और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. यह एजेंट सूर्य के हानिकारक प्रभाव से होने वाली टैनिंग की समस्या पर लाइटनिंग प्रभाव डाल सकते हैं. केसर में सफरनाल नामक यौगिक होता है, जो रंगत को हल्का कर सकता है यानी Saffron का रंगत हल्का करने का गुण टैनिंग को कम करने में प्रभावकारी हो सकता है.

मुलायम त्वचा के लिए केसर

कुछ लोगों की त्वचा काफी रूखी और बेजान सी होती है. ऐसे लोगों के लिए केसर का पैक बहुत फायदेमंद होता है. केसर और शहद मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा कुछ ही दिन में मुलायम और मॉइश्चर हो जाती है. ऐसे में केसर को शहद के साथ मिलाकर आप फेसपैक बना सकते हैं. इसे गर्दन पर भी आजमाया जा सकता सकता हैं. Saffron लगाने से फेस की ड्राइनेस खत्म हो जाएगी और चेहरा खिला-खिला रहेगा.

ऑयली स्किन के लिए केसर

कुछ लोगों की त्वचा चिपचिपी रहती है और कील-मुंहासे भी होने लगते हैं. ऐसे में Saffron को चने के साथ मिलाकर आप फेसपैक बना सकते हैं. इससे चेहरे का ऑयल कम हो जाता है. केसर और चना का पैक चेहरे पर जमी हुई गंदगी और तेल को सोख लेता है.

खुजली दूर करें केसर

केसर त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है. इसे आप किसी भी पैक में मिलाकर लगा सकते हैं. चेहरे की रंगत निखारने के अलावा केसर से खुजली भी दूर होती है. बारिश में गीले होने से कई बार चेहरे पर खुजली और दाने निकल आते हैं. ऐसे में आप नारियल तेल में केसर मिलाकर लगा सकते हैं. Saffron को आप नारियल के तेल और गुलाबजल में डालकर भी रोज रात को सोने के समय लगा सकते हैं. Read More – संतान सुख की है मनोकामना, तो मां जग जननी की गोद भराई के दौरान कर लें ये छोटा सा उपाय …

कील-मुंहासे दूर करे केसर

टीनएज में लड़के-लड़कियों को पिंपल की समस्या हो जाती है. कई बार बड़ी उम्र तक ये पिंपल की समस्या परेशान करती है. खासतौर से महिलाएं कील-मुहांसो से ज्यादा परेशानी होती है. अगर आपके साफ-सुथरे चेहरे पर पिंपल निकल आए तो ये आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह है. कुछ लोगों को पिंपल से दाग भी हो जाते हैं. कील-मुहांसे दूर करने के लिए आप त्वचा पर केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूवी किरणों से सुरक्षा दिलाए केसर

त्वचा पर केसर औषधि के रूप में काम कर सकता है. यह सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के प्रभाव से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकता है. इसमें एंटी सोलर गुण होते हैं, जो सूर्य की हानिकारक यू वी किरणों को अवशोषित कर सकता है. ऐसे में इसका उपयोग गर्मियों के दौरान स्किन को यू वी किरणों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए Saffron ब्यूटी ट्रीटमेंट के तौर पर किया जा सकता है. केसर का उपयोग कई तरह के स्किन लोशन और सनस्क्रीन में भी किया जाता है.

डार्क सर्कल से राहत दिलाए केसर

केसर का उपयोग कई सालों से हर्बल औषधि के रूप में किया जा रहा है. Saffron में आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की समस्या को कुछ हद तक कम करने के लिए प्रभावी माने जा सकते हैं. हालांकि, इसके पीछे केसर का कौन सा गुण है, यह अभी जांच का विषय है, लेकिन केसर रंगत को बेहतर करने के लिए भी जाना जाता है. इसी आधार पर यह कहा जा सकता है कि डार्क सर्कल की परेशानी को कम करने के लिए केसर का रंगत निखारने वाला गुण फायदेमंद हो सकता है.