रायपुर. दिवाली के मद्देनजर पटाखा दुकानों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. रायपुर नगर निगम ने पटाखा दुकानों के लिए आज से ही व्यवस्था शुरू कर दी है. निगम के अपर आयुक्त (बाजार) अरविंद शर्मा ने बताया कि निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी की मंशा थी कि शहर की आबादी को देखते पटाखा बाजार हिन्द स्पोर्टिंग मैदान के अलावा कुछ अन्य जगहों पर लगाया जाए. जिसके बाद कुछ जगहों के लिए प्रस्ताव बनाया गया. जिससे कि एक ही जगह पर ज्यादा भीड़ ना हो.

इसे देखते हुए नगर पालिक निगम रायपुर ने क्षेत्र अंतर्गत अस्थायी फटाका बाजार लगाने का प्रस्ताव बनाया. हर साल अस्थायी फटाका बाजार जोन क्र-05 क्षेत्र अंतर्गत हिन्द स्पोटिंग ग्राउण्ड, लाखेनगर चौक में लगाया जाता है. इस साल उक्त स्थान के साथ-साथ हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउण्ड, लाखेनगर चौक की तर्ज पर दूसरी जगह भी अस्थायी फटाका बाजार लगाने के लिए संबंधित संस्था से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार राशि जमा किए जाने के बाद दुकान आबंटित की जाएगी. ये दुकानें हिन्द स्पोर्ट ग्राउंड के साथ ही तीन और जगहों में लगेंगी.

इन जगहों पर लगेंगी पटाखा दुकान

  • BTI मैदान शंकर नगर
  • ग्रास मेमोरियल मैदान
  • रावण भाठा मैदान

इस संबंध में जोन कमिश्नरों को तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं आदेश भी जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :